खुद झामुमो के विधायक सरकार को दलाल, बिचौलियों से घिरा हुआ और युवाओं के सपनों को तोड़ने वाली सरकार बता रहे : प्रतुल शाहदेव
भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांगा जवाब
RANCHI: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है कि विपक्ष के बाद अब तो सत्ताधारी दल के विधायक भी उनकी सरकार को भ्रष्ट और दलालों से घिरा हुआ बता रहे हैं।
प्रतुल ने कहा कि झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर युवाओं के सपनों को तोड़ने का आरोप लगाया।
कहा कि स्थानीयता के नाम पर उन्होंने अर्जुन मुंडा की सरकार से समर्थन वापस लिया था।लेकिन 4 वर्ष तक झुनझुना बजाते रहे।
प्रतुल ने कहा कि लोबीन हेंब्रम का यह कहना बिल्कुल जायज है कि यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।इससे पहले भी झामुमो की वरिष्ठ विधायिका श्रीमती सीता सोरेन अपनी सरकार के कार्यकाल में ही संथाल परगना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन के रैकेट चलाने का आरोप लगा चुकी है।
प्रतुल ने कहा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, जनता के साथ-साथ अब सत्ताधारी दल के विधायकों को भी पता चल रहा है कि इस भ्रष्ट और निक्कमी सरकार का जाना तय है।
प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी और पूरी झारखंड मुक्ति मोर्चा का लोबीन हेंब्रम के आरोपों पर मौन धारण कर लेना सारी सच्चाई बयां कर रहा है।