सोने और चांदी के वायदा भाव तेजी से खुले, 61 हजार और चांदी 72 हजार पार

0

]

मुंबई । सोने और चांदी के वायदा भाव सोमवार को शुरुआत में तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब बढकर 61 हजार और चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव 2,000 डॉलर को पार कर चुका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमएसएक्स) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 240 रुपये की तेजी के साथ 61,396 रुपये के भाव पर खुला। ‎फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 213 रुपये की तेजी के साथ 61,369 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 61,396 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,320 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 122 रुपये की तेजी के साथ 71,839 रुपये के भाव पर खुला। ‎फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 604 रुपये की तेजी के साथ 72,321 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,468 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,839 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

वै‎श्विक बाजार में भी कॉमेक्स पर सोना 2013.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1998.50 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 13.30 डॉलर की तेजी के साथ 2011.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 23.24 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव भी 22.88 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.35 डॉलर की तेजी के साथ 23.24 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *