अलका याग्निक से हुआ बड़ा विवाद,गुलशन कुमार की दर्दनाक मौत और जवान बेटे के जाने से सदमे में थीं अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल की उथल-पुथल जिंदगी और बहुत कुछ
मशहूर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल 27 अक्टूबर को 69 साल की हो चुकी हैं। सिंगर को 2017 में पद्म श्री के साथ सम्मानित किया गया था। उन्होंने न केवल हिंदी बल्कि मराठी, तमिल, ओडिया, नेपाली, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में गाने गाए हैं। फिल्मों में गाने के अलावा, अनुराधा कई भजनों के पीछे भी आवाज हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ‘अभिमण’ के साथ सिंगिंग की दुनिया में अपनी शुरुआत करते हुए और पांच दशकों के करीब के कैरियर के साथ, उन्होंने हजारों से अधिक गाने गाए। अब उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ शॉकिंग बातें बताते हैं।
गुलशन कुमार ने दिया ब्रेक, बन गईं फेमस
अनुराधा पौडवाल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक टी-सीरीज़ के संस्थापक गुलशन कुमार ने दिया था और वह चाहते थे कि वह इंडस्ट्री में अगली लता मंगेशकर बनें। उस समय हर सिंगर टी-सीरीज़ के साथ काम करना चाहता था और कंपनी के साथ हाथ मिलाने का मौका मिलने के बाद अनुराधा का करियर काफी आगे बढ़ गया था।
गुलशन कुमार के साथ संबंध, आखिर क्या था रिश्ता?
अनुराधा ने कुछ चार्टबस्टर गाने गाकर शिखर को छू लिया था, इस बीच गुलशन के साथ उनके कथित संबंध ने गपशप को गर्म कर दिया था, अटकलें जंगल की आग की तरह फैल गईं।
अनुराधा के साथ काम करना चाहता था हर डायरेक्टर
उस समय हर संगीतकार और निर्देशक अनुराधा पौडवाल के साथ काम करना चाहते थे, उन्होंने मीडिया में केवल गुलशन कुमार यानी टी-सीरीज़ के साथ काम करने के अपने फैसले की घोषणा की थी।
गुलशन को लगीं 16 गोलियां, सुन्न पड़ गई थीं अनुराधा
गुलशन ने जहां अनुराधा को उनके करियर में सपोर्ट किया था, वहीं अनुराधा के दिल में उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर बना लिया था। 1997 में, गुलशन की मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर 16 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। गुलशन के दुखद निधन ने अनुराधा को तोड़ दिया था।
अनुराधा पौडवाल के पति की मौत, बच्चों को अकेले पाला
अनुराधा पौडवाल की शादी संगीतकार अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एस. डी. बर्मन के सहायक भी थे और 1991 में उनके निधन के बाद, उन्होंने अपने बच्चों, आदित्य पौडवाल और कविता पौडवाल का पालन-पोषण अकेले ही किया था।
जवान बेटे की मौत से हिल गईं सिंगर
किडनी फेल होने के कारण 12 सितंबर, 2020 को आदित्य ने अंतिम सांस ली। बेटे की मौत के बाद मानो अनुराधा की जिंदगी तबाह हो गई हो। वो पूरी तरह टूट चुकी थीं।
अलका याग्निक और अनुराधा पौडवाल की खटास
केवल यही नहीं इंडस्ट्री में अनुराधा पौडवाल और सिंगर अलका याग्निक के बीच सबकुछ ठीक नहीं था। दोनों के बीच आपसी रिश्ते अच्छे नहीं थे। ये तब हुआ जब अनुराधा पौडवाल से अलका के दो गाने दोबारा गवाए गए। माधुरी दीक्षित पर बेस्ड दो गानों को जब अनुराधा ने गाया तब अलका उनसे खफा हो गईं। इसके बाद अलका ने अगले दो सालों तक काम ही नहीं किया था।