कोयला मंत्रालय ने कबाड़ से जुटाया 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व
नई दिल्ली (New Delhi)। कोयल मंत्रालय (Coal ministry) ने एक विशेष अभियान (special drive) के तहत कबाड़ का निपटान (disposing of scrap) करते हुए 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व (collected revenue of Rs 28.79 crore) जुटाया है।
कोयल मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि एक विशेष अभियान के तहत कबाड़ का निपटान करते हुए 28.79 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया है। इस अभियान के तहत कोयला मंत्रालय ने 10,266 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया है, जिससे करीब 50.59 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है। इस अभियान के तहत 1,08,469 फाइलों की अभी तक समीक्षा के दौरान 8,088 फाइलों को नष्ट किया जा चुका है। इसके अलावा समीक्षा के बाद 80,305 में से 29,993 ई-फाइलों को ऑनलाइन बंद भी किया गया है।