कंपनी के शेयर किमतों में लगातार गिरावट, निवेशकों के मन में बैठा डर, शेयर बेचने की होड़

0

]

नई दिल्‍ली । गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयर आज 3 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों की कीमतों में जुलाई के मध्य से ही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी इस समय दोहरी मार से जूझ रही है। पहले सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों, कसिनो आदि पर जीएसटी बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दी। और अब कंपनी को 23,200 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। इन्हीं दोनों खबरों ने निवेशकों का मनोबल तोड़ कर रख दिया है।

 

7 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, 6 महीने में पैसा डबल

शेयर बाजार में कंपनी की हालात खराब

सोमवार को डेल्टा कॉर्प के शेयर बीएसई में 132.40 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद कंपनी के शेयर 124.60 रुपये के लेवल तक आ गए थे। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल हैं। बता दें, डेल्टा कॉर्प को जब पहली बार जीएसटी नोटिस मिला था तब कंपनी के शेयर 180 रुपये आस-पास ट्रेड कर रहे थे। तब से अबतक कंपनी के शेयर 30 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी का वैल्यूएशन 4000 करोड़ रुपये का है। और कंपनी को वैल्यूएशन से करीब 6 गुना अधिक टैक्स का भुगतान करना है।

 

2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट, निवेशक गदगद

कब-कब मिला है नोटिस?

डेल्टा कॉर्प ने 22 सितंबर को 4 अलग-अलग टैक्स नोटिस की जानकारी दी थी। डेल्टा कॉर्प को जुलाई 2017 से मार्च 2022 के लिए 11,139.61 करोड़ रुपये, Casino Deltin Denzong को 628.2 करोड़ रुपये का नोटिस, Highstreet Cruises को 3289.94 करोड़ रुपये का नोटिस और Delta Pleasure Cruise को 1765.21 करोड़ रुपये का नोटिस मिला था। इसके बाद 14 अक्टूबर को कंपनी ने एक बार 2 सब्सिडियरी कंपनियों को मिले टैक्स नोटिस को जानकारी दी थी। इस बार डेल्टाटेक गेमिंग को 6236.81 करोड़ रुपये और इसी कंपनी को जुलाई 2017 से जुलाई 2022 के लिए 147.51 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed