डा. जेकब मलयाली एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बने
RANCHI : डा. जेकब मलयाली एसोसिएशन एवं कैरलि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रेसिडेंट चुने गए।
मलयाली एसोसिएशन रांची और कैरलि स्कूल मास इंफो. स्कूल के पूर्व प्राचार्य एवं निदेशक डा. जेकब प्रेसिडेंट चुने गए हैं।
वहीं मलयाली एसोसिएशन, रांची के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट के रूप में सजी नायर को चुना गया।
फिलिप मथ्यू को सोसियो कल्चरल विंग के चेयरमैन के रूप में चुना गया है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सेक्रेटरी के. रामेशन को चुना गया।
जेनेरल सेक्रेटरी के रूप में सुकुमारन नायर मास इन्फो.अधिकारी चुने गए हैं।
मलयाली एसोसिएशन, रांची समय-समय पर शैक्षणिक एवं सामजिक कायों के लिए प्रतिबद्ध है।