शांति सदन हरचंदा, राँची में क़रीब 50 लावारिस, असहाय स्त्री मरीज़ों की निःशुल्क जाँच
चुटिया के सफायर गार्डन सोसायटी की महिलाओं के तरफ से इन बेसहारा महिलाओं के लिए गर्म कपड़े, कंबल आदि भी उपलब्ध करवाए गए
RANCHI: भारती अस्पताल कोकर और आइसोपार्ब राँची शाखा के तत्वावधान में आयोजित मेडिकल कैंप में शांति सदन हरचंदा, राँची में क़रीब 50 लावारिस, असहाय स्त्री मरीज़ों की निःशुल्क जाँच की गई।
मेडिकल कैंप टीम में प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ करुणा झा, डॉ पुष्पलता, डॉ सुनिता, डॉ अंजना, डॉ सुमन सिन्हा, डॉ हिना यास्मीन, डॉ रागिनी, डॉ ईरा और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा चौधरी शामिल थीं।
मरीजों का ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन लेवल की भी जाँच की गई।
दाँत की निःशुल्क जाँच के बाद कई तरह के ईलाज के लिए दुबारा कैंप लगाया जाएगा।
कई दवाई कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव ने भी निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया।
चुटिया के सफायर गार्डन सोसायटी की महिलाओं के तरफ से इन बेसहारा महिलाओं के लिए गर्म कपड़े, कंबल आदि भी उपलब्ध करवाए गए।
शांति सदन “सिस्टर्स ऑफ द डेस्टिट्यूट” की चार धर्मबहनें यहाँ इन महिलाओं की देखभाल और सेवा करतीं हैं। भारती अस्पताल की तरफ से शांति सदन को 20 मरीजों का बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और ज़रूरत की सभी हॉस्पिटल की सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं।
यहाँ की बहुत सारी मरीजों को मानसिक बीमारी भी हैं और कई बीमारियों के लिए शल्य चिकित्सा की आवश्यकता है।
जो भारती अस्पताल की तरफ़ से मुफ्त मुहैया कराया जाएगा।