जमीअतुल हवारीन की बैठक सम्पन्न

शिक्षा एक ऐसी शय है जो इंसान को हर बुराई से रोकता है
RANCHI: जमीअतुल हवारीन रांची के तत्वाधान में जमीअतुल हवारीन झारखण्ड के अध्यक्ष मो. इसलाम की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक मो. इसलाम के आवास में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

जिसमें रांची क्षेत्र के तमाम हवारीन पंचायत , एदारे एवं तंजीम के प्रमुख प्रतिनिधि मुख्य रूप से भाग लिए।

बैठक में जमीअतुल हवारीन झारखण्ड के अध्यक्ष मो. इसलाम ने अपने सम्बोधन में घर- घर में शिक्षा का दीप जलाने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी शय है जो इंसान को हर बुराई से रोकता है।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का दीप अपने घर के साथ साथ पूरे समाज व देश को रौशन करता है तथा समाज एवं राष्ट्र के विकास एवं उन्नति के लिए शिक्षा जरुरी है।

बैठक में मरकजी हवारी पंचायत, जम्हूरी हवारी पंचायत, डोरंडा हवारी पंचायत, चौधरी हवारी पंचायत सहित अन्य प्रतिनिधियों ने समाज में फैल रही बुराईयों को रोकने, प्राईमरी से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने, समाज में स्वास्थ्य क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य करने, दहेज प्रथा पर अंकुश लगाते हुए शादी- विवाह को सरल बनाने, हवारी समाज के संगठन को और भी मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।

यूथ हवारी कमिटी के अध्यक्ष साकिब हुसैन ने हवारी समाज के महिलाओं में जागरुकता लाने हेतु जमीअतुल हवारीन की महिला संगठन बनाने की बात कही।

जिसे सर्वसम्मति से लोगों ने सराहा।

जमीअतुल हवारीन पंचायत के जेरे एहतमाम चलाए जा रहे हवारी मस्जिद के हिसाब- किताब पर भी चर्चा करते हुए हवारी मस्जिद कमिटी के पुराने पदाधिकारियों की सराहना की गई।

साथ ही साथ मस्जिद को और भी अच्छे ढंग से चलाने के लिए हवारी मस्जिद की पुरानी कमिटी को भंग करते हुए हवारी मस्जिद की नई कमिटी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।

जिसमें पुरानी कमिटी के लोगों के साथ- साथ जमीअतुल हवारीन के प्रत्येक पंचायत से नए प्रतिनिधियों को चुनते हुए हवारी मस्जिद की नई कमिटी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।

सर्वसम्मति से हवारी मस्जिद निगरां कमिटी के अध्यक्ष मो. इसलाम को हवारी मस्जिद का मोतवल्ली के साथ- साथ हाजी मो. इम्तेयाज को हवारी मस्जिद कमिटी का अध्यक्ष, हाजी आबिद हवारी, मो. रफीक हवारी, मो. खुरशीद को उपाध्यक्ष, मो. साजिद हवारी सेक्रेटरी, मो. सलीम, जमील अख्तर आजाद व मो. साकिब हुसैन ज्वाइंट सेक्रेटरी, हाजी आबिद हवारी कोषाध्यक्ष के साथ साथ प्रत्येक पंचायत से प्रतिनिधि का चयन कर 17 लोगों को कार्यकारिणी समिति का सदस्य सर्वसम्मति से बनाया गया।

कानूनी सलाहकार के रूप में मो. शमीम एडवोकेट को रखा गया।

जो समय – समय पर कानूनी सलाह के साथ- साथ हवारी समाज की उन्नति के लिए सदा मार्ग दर्शन करते रहेंगे।

बैठक में जमीअतुल हवारीन झारखण्ड के अध्यक्ष मो. इसलाम, हाजी मो. इम्तेयाज, हाजी अहमद हवारी, मो. शमीम एडवोकेट, हाजी हलीम, तौफीक आलम, मो. समी हवारी, जमील,इंजीनियर वहाब दानिश, मो.सलीम,मो. शहजाद, साकिब हुसैन, जावेद अख्तर, मो.मोजफ्फर, सऊद आलम,मो. आमिर, मो.रिजवान, सलीम हुसैन, साजिद हवारी, जमील अख्तर आजाद, मो. सरताज, मो. शमीम, मो. मोख्तार, मो.असलम, मो.कलाम, मो. कलीम , हाफिज मो. इम्तेयाज सहित विभिन्न पंचायत एवं एदारे के प्रमुख प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एवं अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई एवं हाफिज मो. इम्तेयाज द्वारा सामूहिक दुआ के बाद धन्यवाद ज्ञापन मो. सलीम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed