वाई बी एन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ राम जी यादव को परिषद का राष्ट्रीय महामंत्री का मिला दायित्व, सम्मानित किये गये
RANCHI: 1 दिसंबर को अखंड भारत साहित्य परिषद के संरक्षक डॉ वासुदेव प्रसाद ने वाई बी एन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ राम जी यादव को परिषद का राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व दिया।
एवं अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के दर्शनशास्र विभाग के प्राध्यापक डॉ सुशील अंकन, हजारीबाग इण्टर साइंस कॉलेज के शिक्षक संजय श्रीवास्तव, प्रसिद्ध कवयित्री सुरेंद्र कौर नीलम, संस्कार भारती की महानगर मंत्री शशिकला पौराणिक, आशुतोष प्रसाद, सदानंद, पंकज सहित सैकड़ों साहित्य प्रेमी ने अखंड भारत पर आधारित अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध किया।
रामजी यादव ने बतलाया कि शिक्षा के माध्यम से हम मानव प्रेम की पाठ सिखलाते हैं।