सब जूनियर बालक और बालिका सेपकटकरा झारखण्ड टीम का चयन ट्रायल सम्पन्न 

0

RANCHI : एक दिसम्बर को जयपाल सिंह स्टेडियम रांची में प्रातः 9:00 बजे से सब जूनियर बालक-बालिका सेपकटकरा सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया।
इस चयन ट्रायल में झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों के तक़रीबन 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
इस ट्रायल के आधार चयनित खिलाडी आगामी 27वी नेशनल सब जूनियर सेपकटकरा प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव श्री उदय साहू ने बताया की आज के इस चयन ट्रायल का आयोजन श्री अमरेंद्र दत्त द्विवेदी को देखरेख में आयोजित हुआ. इनके साथ साथ गोपाल मुंडा, राजकुमार महतो, रौनक़ कुमार का सहयोग रहा.इस अवसर पर सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, रौनक कुमार, संतोष कुमार गुप्ता ।
सब जूनियर सेपकटकरा दल
*बालक वर्ग :-.*
अभय लोहरा,
सत्यम कुमार महतो,
अमन बासुकी,
चंदन कुमार महतो,
सुमित गोप,
कश्मीर गुप्ता.
बालिका वर्ग :-
नजमीन खातून
पार्वती कुमारी
अर्फ़ीन खातून
पूनम कुमारी
नितिका सोरेन
ललिता हांसदा
टीम कोच:-
अमरेंद्र दत्त द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed