स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए काॅमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की टीम झारखंड दौरे पर

0

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए सीआरएम टीम का झारखंड में आगमन

सीआरएम टीम पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों के लिए  रवाना

 नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में परिचयात्मक सत्र का आयोजन

RANCHI: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए काॅमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की टीम झारखंड दौरे पर है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक डाॅ0 इंद्रानिल दास और अवर सचिव मलय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम साहेबगंज और पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी।

फिल्ड विजिट से पूर्व मंगलवार को नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में एक परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया।

जिसमें उपरोक्त जिलों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अनिमा किस्कु ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।

टीम ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, समुदाय उत्प्रेरण, 108 एवं 104, आई.ई.सी., मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, आईडीएसपी, मानव संसाधन, वित्त सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक डाॅ0 इंद्रानिल ने बताया कि झारखंड में स्वास्थ्य कार्यक्रम बेहतर ढंग से कार्यान्वित किए जा रहे है।

जिससे राज्य का स्वास्थ्य सूचकांक बेहतर हुआ है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र के अलग-अलग विशेषज्ञ हमारे साथ तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसमें झारखंड में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे।

हम समुदाय में जाकर ग्रामीणों से, स्वास्थ्य सहिया से, अस्पताल में मरीजों से मुलाकात करेंगे।

स्वास्थ्य संस्थानों के आधारभूत संरचना कर्मचारियों की कार्यशैली इत्यादि की जानकारी लेंगे।

अभी हम उपरोक्त जिलों के किन-किन स्वास्थ्य संस्थानों एवं स्थानों का हम दौरा करेंगे, इसकी जानकारी साझा नहीं की गयी है।

निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ0 चन्द्रकिशोर शाही ने सीआरएम टीम को बताया कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग क्यूरेटिव और प्रिवेंटिव दोनो मेजर पर काम कर रहा है।

 

राज्य में मेंटोरिंग योजना के तहत मेडिकल काॅलेज, जिला के सदर अस्पतालों का मार्गदर्शन करता है और स्वास्थ्य व्यवस्था के गुणात्मक सुधार के लिए सहयोग करता है।

राज्य के अच्छे सरकारी अस्पतालों में विजिट कराकर वहां के नवाचारों को दिखया जाता है।

इसी तरह मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना के तहत छोटे-मोटे कार्यो के लिए अस्पताल प्रबंधन को वित्तीय शक्ति प्रदान की गयी है।

और उन्हें वित्त उपलब्ध कराया गया है। हम मल्टी स्टोरी अस्पताल बनाने की कार्ययोजना पर भी काम कर रहे हैं।
प्रजेंटेशन के बाद टीम ने दवाओं की आपूर्ति, अबाॅर्शन केयर, मोबाईल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्नेक बाईट, टेली मानस सहित अन्य पर सवाल जवाब किए।

सीआरएम टीम की तरफ से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अवर सचिव, मलय कुमार हलधर, डाॅ0 पी. जे. श्रीनिवास, डाॅ0 सुधीरा, डाॅ0 सिन्धु मैरी जेकाॅब, डाॅ0 प्रियंका, डाॅ0 मृत्युंजय, डाॅ0 उर्वशी,

डाॅ0 प्रिया, डाॅ0 रत्ना, डाॅ0 मनप्रीत, डाॅ0 दीक्षा, डाॅ0 मिथुन, डाॅ0 नवीन, डाॅ0 अंकुर हैं।

बैठक में प्रशासी पदाधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण किशोर, उपनिदेशक डाॅ0 अश्विनी कुमार, डाॅ0 बी.के. सिंह, डाॅ0 बी.पी. सिंह, डाॅ0 रंजीत प्रसाद,

डाॅ0 पंकज, डाॅ0 जाॅन एफ कैनेडी, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 पुष्पा,

डाॅ0 उमा सिन्हा, डाॅ0 लाल माझी, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनिमा किस्कु,

अकय मिंज, अवनी प्रसाद, नलिन कुमार, सज्ञा सिंह, अजय कुमार शर्मा, भास्वती चैधुरी,

महर्षि रमन सहित अन्य अधिकारी एवं परामर्शी मौजूद थे।

बैठक के बाद सीआरएम टीम साहेबगंज और पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए रवाना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed