हेमंत सोरेन बताएं झारखंड में कम क्यों हो रही है आदिवासियों की आबादी :संजय सेठ

0

RANCHI: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज खिजरी विधानसभा के अंतर्गत टाटी टाटीसिल्वे, आदर्श नगर, टाटी पूर्वी, नामकुम खटाल ,यदुवंशी नगर, जोरार अखाड़ा ,हाई टेंशन कॉलोनी, अमेठिया नगर, में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस अवसर पर देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोगों से खिजरी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रामकुमार पाहन को अपना मत देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
श्री सेठ ने कहा झारखंड की सरकार में आज भ्रष्टाचार व्याप्त है झारखंड के डेमोग्राफी बहुत तेजी से बदल रही है।

जहां पहले आदिवासी की जनसंख्या थी वहां तेजी से मुस्लिम आबादी बढी है ।

इसका जिम्मेदार कौन हेमंत सरकार को बताना चाहिए हेमंत सोरेन अगर आदिवासियों की हितेषी है।

तो बताएं आदिवासी 44% से घटकर 23 ℅ क्यों बचा हेमंत सोरेन ने यहां के
संसाधनों को लूटा और मुंबई वाले के हाथों में बेच दिया।

आज स्थिति यह है कि यहां के लोग बालू नहीं मिलने के कारण अपना घर भी नहीं बन पा रहे हैं।

युवाओं को रोजगार देने का वादा कर यहां के युवाओं पर लाठी बरसाने का काम यह हेमंत सोरेन और कांग्रेस की सरकार ने किया है।

यहाँ कांग्रेस के संसद के घर से 300 करोड रुपए नगद बरामद होते हैं यहां के वर्तमान विधायक के पास से रुपए बरामद होते हैं क्या ऐसे करप्शन वाले विधायक को आप दोबारा जितना चाहेंगे।

खिजरी के भविष्य के लिए और खिजरी के विकास के लिए रामकुमार पाहन को अपना मत देकर झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएं ताकि यहां के लोगों को रोजगार, यहां का विकास ,किसानों का विकास हो सके।

श्री सेठ ने कहा भाजपा के सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने 11 तारीख को ₹2100 दीदी के खाते में आएगी।

ताकि वह अपना घर चला सके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों को जिनके कच्चे मकान है उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा।

रोस्टर बनाकर झारखंड में जितने भी रिक्त पड़े पद हैं उन्हें भरा जाएगा रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।

यह तभी संभव है जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में भी बनेगी।

इसलिए आगामी 20 नवंबर को सभी अपने-अपने घरों से निकलकर बीजेपी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन के पक्ष में कमल फूल पर बटन दबाकर विजय बनाएं।

इस अवसर पर राजेंद्र महतो मंडल के अध्यक्ष ,नवीन सोनी, संजीत सिंह ,राजन साहू, कर्नल बीके सिंह, पिंटू सिंह, रिंकू सिंह, रमेश सिंह, बालसाही महतो ,गोपाल लोहिया, अशोक गोप ,प्रमोद सिंह, छत्रधारी महतो ,सुबोध सिंह ,बीना शर्मा, अनीता देवी, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *