अपने पिता के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है आरक्षण व संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी: चिराग

0

HUSAINABAD/ PALAMU: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हुसैनाबाद के हैदरनगर उच्च विद्यालय के मैदान में कहा कि राजद – जेएमएम- कांग्रेस सरकार ने झारखंड को खतरे में डाला है और राज्य के गरीबों का पैसा लूटा हैं।

उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को समर्थन देने की अपील की और राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा के योगदान की तारीफ की।

हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह की चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद से उनके पिता रामविलास पासवान जी का गहरा लगाव रहा है।

वह हमेशा हुसैनाबाद आया जाया करते थे। उनके साथ बचपन में वह भी आते थे। हुसैनाबाद से उनका पारिवारिक संबंध है।

इस दौरान उन्होंने कहा- ‘ मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पासवान समाज को रामविलास पासवान भवन व द्वार बना कर उन्होंने सम्मान देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को विधानसभा भेज कर राज्य में डबल इंजन की सरकार को मजबूती देने का काम करें और नरेंद्र मोदी जी के कंधे को मजबूत करें।

भीड़ इतनी थी कि प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह को अपनी गाड़ी एक किलो मीटर छोड़ सभा में पैदल पहुंचना पड़ा।

राजद-जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाला

चिराग पासवान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद – जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के गरीबों का पैसा लूटकर अपने घरों में भरने का काम किया हैं।
युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर ठगा गया।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजद – जेएमएम कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है। युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर पांच सालों तक ठगा।

इसलिए झारखंड को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार से मुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है। राज्य में बालू के लिए गरीबों को दर दर की ठाकरे खाना पड़ा।

सरकार तमाशबीन बनकर देखती रही। देश में 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम उनके पिता रामविलास पासवान ने शुरू किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे और बेहतर करने का काम किया। युवाओं के हाथ में मोबाइल फोन रामविलास पासवान की देन है।

यह उपकरण अमीरों के हाथ रहता था। रामविलाज पासवान ने गरीबों के हाथों में देने का काम किया है।

कांग्रेस शासन में रामलला को टेंट में रहना पड़ा

चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार में राम मंदिर बना।

जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने राम मंदिर के बारे में सोचा तक नहीं।

500 सालों से रामलला धूप, धूल, गर्मी, बरसात सहते रहे।

कांग्रेस की सरकार के दौरान भगवान राम को टेंट में रहना पड़ा और उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं था।

लेकिन देश में भाजपा की सरकार बनते ही भगवान राम भक्तों को भव्य राम मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

जिसका लोकार्पण और राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह को कमल फूल निशान पर बटन दबा कर विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार से ही राज्य का भला होगा।

हुसैनाबाद के साथ साथ संपूर्ण राज्य में विकास की गति तेज होगी।

भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने हुसैनाबाद का विकास किया है।

जो किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि जपला को जिला बनाने, रोजगार की व्यवस्था के साथ हुसैनाबाद का भविष्य भाजपा से ही सुरक्षित होगा।

उन्होंने कमल निशान पर बटन दबाने की अपील की। इससे डबल इंजन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

सूर्या सिंह ने कहा कि हिंदुओं की मान प्रतिष्ठा व संस्कृति की रक्षा के लिए भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी चिराग पासवान को मजबूती देने का काम करें।

उन्होंने कहा कि हिन्दू बड़ा भाई था है और रहेगा। इससे किसी को आपत्ति है, तो होती रहे।

कार्यक्रम में भाजपा लोजपा व आजसू नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed