राँची – गोरखपुर – राँची एक्सप्रेस का उद्घाटन 15 अक्टूबर को

0

RANCHI: दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18629/18630 राँची – गोरखपुर – राँची एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार  संजय सेठ द्वारा वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर 15 अक्टूबर 2024 को रवाना किया जाएगा।

उद्घाटन के दिन यह ट्रेन राँची से ट्रेन संख्या 08629 राँची – गोरखपुर स्पेशल के रूप में परिचालित होगी।

इस ट्रेन के नियमित परिचालन की सूचना जल्द दी जाएगी।

ट्रेन संख्या 18629 राँची – गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 17.10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे इस ट्रेन का गोरखपुर आगमन होगा।

ट्रेन संख्या 18630 ​​गोरखपुर – राँची एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी।

और अगले दिन 09.25 बजे इस ट्रेन का राँची आगमन होगा।

इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित 2-टियर, 07 वातानुकूलित 3-टीयर, 06 द्वितीय श्रेणी स्लीपर एवं 04 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

और ट्रेन का मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चित्तरंजन,

जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा,

छपरा, सीवान, भटनी तथा देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *