दुर्लभ बीमारी से ग्रसित आठ वर्षीय बच्चे की रिम्स में सिर का सफल आपरेशन
RANCHI: रिम्स रांची के न्यूरो सर्जरी विभाग में सफलतापूर्वक एक और जटिल ऑपरेशन कर नया मुकाम हासिल किया है।
झालदा निवासी 8 वर्षीय राहुल कुमार जन्म से ही क्रानियोसीनोस्टोसिस नामक बीमारी से जूझ रहा था। यह एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें सर का आकार काफी बिगड़ जाता है।
जिसकी वजह से ब्रेन का उचित विकास नहीं हो पता है। डॉ विकास कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि
मरीज के परिजन कई वर्षों से लगातार कई प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे परंतु कहीं भी इसका इलाज नहीं हो पा रहा था। सभी जगह से निराश होने के पश्चात यह मरीज डॉक्टर प्रोफेसर सीबी सहाय के यूनिट में भर्ती हुआ।
शुक्रवार को डॉ सीबी सहाय के नेतृत्व में इस बच्चे का सफलऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन में सर की विभिन्न हड्डियों को काटकर सीधा किया गया साथ ही सही आकर में लाया गया।
जल्द ही बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस ऑपरेशन में न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉ सीबी सहाय, डॉ गौतम, डॉ दीपक, डॉ विकास कुमार, डॉ हिमांशु, डॉ हबीब तथा एनेस्थीसिया टीम से डॉ अंजली शामिल थी।