Women’s T20 World Cup 2024: पहला मुकाबला हारी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया

0

दुबई। महिला टी-20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand women’s cricket team) के खिलाफ 58 रन से हार गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 102 रन ही बना पाईं। कीवी टीम के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे बड़ी पारी (57) खेली।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए सूजी बेट्स (27) और जॉर्जिया प्लिमर (34) ने 7.4 ओवर में 67 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद टीम के विकेट तो गिरे, लेकिन डिवाइन (57) ने एक छोर संभाले रखा। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और स्मृति मंधाना (12), शफाली वर्मा (2) और हरमनप्रीत कौर (15) जल्द ही पवेलियन लौट गए। कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

डिवाइन ने 36 गेंद का सामना किया और 57 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 158.33 की रही। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक रहा। भारतीय टीम के खिलाफ डिवाइन के आंकड़े शानदार हैं। वह 12 मैच की 12 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 383 रन बना चुकी हैं। उनकी औसत 38.30 और स्ट्राइक रेट 147.87 की रही है। डिवाइन के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन है।

न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। रोजमेरी मैयर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। ली ताहुहु ने 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर ये विकेट लिए। ईडन कार्सन ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed