वेस्ट को बेस्ट बनाने के लिए है यह प्लांट : संजय सेठ
150 टन के वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
स्वच्छता के प्रति देशवासियों के कार्यों की पीएम ने की सराहना
RANCHI: रांची के झिरी में गेल के द्वारा निर्मित वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
150 टन की क्षमता वाले इस मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण से रांची शहरी क्षेत्र के कचरा का संधारण किया जाएगा।
और उससे बायोगैस के साथ ही खाद बनाई जाएगी।
अपने ऑनलाइन संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रति देशवासियों के सहयोग की सराहना की।
और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को 10 वर्ष पूरे हुए और इस 10 वर्षों में सरकार के साथ देशवासियों ने जो कदम बढ़ाया है, उसका परिणाम आज हम सबको देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा कि हम आगे भी इस आंदोलन को जारी रखें, यह सब का प्रयास होना चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ ने कहा कि वेस्ट को बेस्ट बनाने की दिशा में रांचीवासियों को यह अनमोल उपहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है।
स्वच्छ रांची की मुहिम में यह प्लांट मिल का पत्थर साबित होगा।
रांची शहर का जो कचरा हमारे लिए बड़ी परेशानी का सबब बना था, वह अब हमारे लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
झिरी और आसपास के लोगों का जीवन इस कचरे के वजह से बहुत दूभर हो चुका था।
परंतु मेरे प्रयास का प्रतिफल है कि उसे कचरे के मैनेजमेंट का एक बड़ा प्लांट आज यहां खड़ा हुआ है।
अभी डेढ़ सौ टन की क्षमता वाला यह प्लांट कार्य कर रहा है और इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए राज्य सरकार का पर्याप्त सहयोग चाहिए।
रक्षा राज्य मंत्री ने यह अपेक्षा की कि राज्य सरकार इसमें सकारात्मक सहयोग करेगी।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही 150 टन का एक और प्लांट का कार्य आरंभ किया जाएगा।
ताकि कचरे के इस पहाड़ से क्षेत्र के लोगों को निजात मिल सके और उसका सदुपयोग भी हो सके।
वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की सौगात के लिए रक्षा राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।