Diamond League Final: नीरज चोपड़ा डायमंड ट्रॉफी जीतने से चूके, ये खिलाड़ी बना चैम्पियन

0

नई दिल्‍ली । भारत (India)के स्टार जैवलिन थ्रोअर (Star Javelin Thrower)नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे और वो डायमंड ट्रॉफी (Diamond Trophy)जीतने से चूक गए. 14 सितंबर (शनिवार) को हुए फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 87.86 दूर जैवलिन फेंका, जो उनका इस मुकाबले में बेस्ट प्रदर्शन रहा. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स डायमंड लीग चैम्पियन बनने में कामयाब रहे. पीटर्स ने पहले प्रयास में 87.87 मीटर का थ्रो किया था. यानी नीरज ग्रेनाडा के पीटर्स सें महज 1 सेंटीमीटर पीछे रह गए. नीरज 2022 में डायमंड लीग जीत चुके हैं. अब उनका दूसरी बार टाइटल जीतने का सपना टूट गया. नीरज का मुकाबला ब्रुसेल्स (बेल्जियम) के एलियांज मेमोरियल वैन डेम में था।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 86.82 मीटर दूर जैवलिन फेंका. उनका दूसरा प्रयास 83.49 मीटर का रहा. फिर उनका तीसरा अटेम्प्ट 87.86 मीटर का रहा. भारतीय खिलाड़ी का चौथा प्रयास 82.04 मीटर का था. पांचवें प्रयास में नीरज ने 83.30 मीटर का थ्रो किया. नीरज ने अपने आखिरी प्रयास में पूरा जोर लगाया लेकिन वह 86.46 मीटर का ही थ्रो कर सके.

फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन:

पहला प्रयास- 86.82 मीटर

दूसरा प्रयास- 83.49 मीटर

तीसरा प्रयास- 87.86 मीटर

चौथा प्रयास- 82.04 मीटर

पांचवां प्रयास- 83.30 मीटर

छठा प्रयास- 86.46 मीटर

फाइनल में सभी खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो

1. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 87.87 मीटर

2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 87.86 मीटर

3. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 85.97 मीटर

4. एड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)-82.79 मीटर

5. जे रोड्रिक डीन (जापान)- 80.37 मीटर

6.आर्थर फेल्फनर (यूक्रेन)- 79.86 मीटर

7. टिमोथी हरमन (बेल्जियम)- 76.46 मीटर

इस बार भी 90 मीटर का बैरियर टच नहीं कर सके

नीरज चोपड़ा इस बार भी 90 मीटर का बैरियर टच नहीं कर सके. नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्वीडन में आयोजित स्टॉकहोम डायमंड लीग में दर्ज किया था. यह जैवलिन थ्रो भारत में पुरुषों के राष्ट्रीय रिकॉर्ड और नीरज चोपड़ा के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के रूप में भी दर्ज है. इससे ज्यादा का थ्रो नीरज कभी भी नहीं फेंक सके हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारत के स्टार जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्लेयर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो 89.49M किया और वो दूसरे नंबर पर रहे. नीरज ने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल जीता था।

चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को क्या मिला?

डायमंड लीग के फाइनल में विजेता खिलाड़ी को ‘डायमंड ट्रॉफी’, 30,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड दिया जाता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड लीग में कोई मेडल नहीं मिलता है. यानी ट्रॉफी जीतने और इनामी राशि हासिल करने के लिए टॉप पर आना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *