गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कितना अंतर, ऋषभ पंत बोले- गौती भाई अधिक…

0

नई दिल्‍ली । भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test team)में वापसी की तैयारी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने हाल ही में गौतम गंभीर (gautam gambhir)और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की कोचिंग में अंतर (Differences in coaching)बताया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया था, जिसके बाद हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ने संभाली। गंभीर की अगुवाई में भारत ने पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली। टी20 में तो भारत ने पड़ोसी देश का सूपड़ा साफ किया, मगर वनडे में उन्हें 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। पंत ने राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग में अंतर बताते हुए द्रविड़ को अधिक संतुलित और गंभीर को आक्रामक कोच बताया।

ऋषभ पंत फिलहाल दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी का हिस्सा है। इंडिया एक के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में वह सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि आगामी पारियों में बेहतर प्रदर्शन कर उनकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने पर होगी।

राहुल भाई एक इंसान और कोच के तौर पर बहुत संतुलित

मैच के शुरू होने से पहले जियोसिनेमा से बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा था, “मुझे लगता है कि राहुल भाई एक इंसान और कोच के तौर पर बहुत संतुलित थे। हमारे लिए, क्रिकेट टीम के तौर पर अच्छे और बुरे पल आए। क्रिकेट के सफर में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के पल आते हैं। और यह उन व्यक्तियों पर निर्भर करता है जो इस बात के प्रभारी हैं कि उन्हें सकारात्मक या नकारात्मक पर ध्यान केंद्रित करना है।”

गौती भाई अधिक आक्रामक

उन्होंने आगे कहा, “गौती भाई अधिक आक्रामक हैं, वह इस बात को लेकर एकतरफा हैं कि हमें जीतना है। लेकिन आपको सही संतुलन खोजने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का यही सबसे अच्छा हिस्सा है, आप सुधार करते रहते हैं और संतुलन बनाते रहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed