‘इस्लाम कबूल करने का दबाव, हमें विश्‍वास भी होने लगा’, IC-814 हाइजैक में चौकाने वाले दावे

0

नई दिल्‍ली । 1999 में में हाइजैक हुई इंडियन एयरलाइंस प्लेन(indian airlines plane) आईसी 814 फिर एकबार सुर्खियों में हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज (Release on Netflix)हुई वेब सीरीज (Web Series)के कारण फिर एक बार इसकी चर्चा जोर पकड़ ली है। इस सीरीज़ ने कई मुद्दों पर बहस को फिर से हवा दे दी है, जिसमें सरकार और विभिन्न एजेंसियों द्वारा स्थिति को संभालने प्रयास भी शामिल हैं एक चैनल से बात करते हुए पूजा कटारिया ने चौंकाने वाली जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि आतंकी प्लेन में कैसा व्यवहार करते थे।

प्लेन को हाइजैक के दिन पूला कटारिया का जन्मदिन था

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा है कि प्लेन के हाइजैकर इस्लाम कबूल करने के लिए प्लेन में समझाता था। आपको बता दें कि जिस दिन प्लेन को हाइजैक किया गया उस दिन पूजा कटारिया का जन्मदिन था। पूजा आज भी इस घटना से जुड़े कई सामना अपने पास रखी हैं, जिनमें एक शॉल भी जिसपर आतंकियों ने उनके और उनके पति के लिए कुछ अच्छी बातें लिखी हैं।

‘आपकी सरकार हमारी बात नहीं मान रही, आपको मार देंगे’

पूजा ने बताया कि आतंकियों में एक डॉक्टर भी शामिल था, जो कि विमान में अच्छी-अच्छी बातें करता था। वह लोगों से इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए ऐसा करता था। हमारे में से कुछ लोगों ने उनकी बात मान भी ली थी, लेकिन जब वे कहने लगे कि ‘आपकी सरकार हमारी बात नहीं मान रही है। हम आपको मार देंगे।’ इसके बाद लोग दहशत में आ गए।

दहशत से एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया

पूजा ने कहा कि हाइजैक के बाद प्लेन में दहशत फैल गई थी और एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया था। ऐसे में माहौल सामान्य करने के लिए आतंकवादी अच्छा व्यवहार भी कर रहे थे। आतंकियों के हिंदू नाम पर पूजा ने कहा कि ये उनके ही नाम थे, जो प्लेन में वे लोग एक-दूसरे को बुलाने के लिए कोड नेम की तरह इस्तेमाल कर रहे थे। पूजा अपने साथ आज भी कुछ सामना रखी हैं, जो उनकी उस यात्रा से जुड़े थे।

पूजा ने बताया कि आतंकवादी प्लेन में अफगानिस्तान की गीरीबा का जिक्र करते हुए यात्रियों से दाना देने की बात कही। हमने सारे पैसेंजर मिलकर उनके कहने पर करीब 85 हजार रुपये इकट्ठा किए थे। अफगानिस्तान को दिए थे।

The post ‘इस्लाम कबूल करने का दबाव, हमें विश्‍वास भी होने लगा’, IC-814 हाइजैक में चौकाने वाले दावे appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed