रिकॉर्ड बनाने वाला शेयर बाजार नीचे आया, गिरावट के साथ हुई शुरुआत
नई दिल्ली. सप्ताह के पहले दिन नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाने के बाद मंगलवार को बाजार पर कुछ दबाव रहा है. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में हुई है. सेंसेक्स लगभग 30 अंक गिर कर और निफ्टी लगभग स्थिर खुला. सुबह सेंसेक्स करीब 40 अंक के नुकसान में 82,530 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी50 इंडेक्स लगभग 10 अंक की गिरावट में 25,270 अंक से नीचे आ चुका था.प्री-ओपन सेशन में बाजार हल्की तेजी में था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 90 अंक से ज्यादा के फायदे में 82,650 अंक के पार निकला हुआ था, जबकि निफ्टी लगभग 35 अंक उछलकर 25,315 अंक के पास कारोबार कर रहा था. बाजार खुलने से पहले सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा मजबूत दिख रहा था. निफ्टी का फ्यूचर लगभग 17 अंक के प्रीमियम के साथ 25,355 अंक पर पहुंचा हुआ था.
बता दें, इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने फिर से नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बना दिया था. कारोबार में सेंसेक्स 194.07 अंक (0.24 फीसदी) की तेजी के साथ 82,559.84 अंक पर बंद हुआ. उससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स 82,725.28 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा, जो सेंसेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. इसी तरह निफ्टी कारोबार समाप्त होने के बाद 42.80 अंक (0.17 फीसदी) की बढ़त लेकर 25,278.70 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी 25,333.65 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचने में कामयाब रहा.
अमेरिकी बाजार में सोमवार को लेबर डे के मौके पर छुट्टी रही. फ्यूचर ट्रेड में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.10 फीसदी गिरा हुआ है. एशियाई बाजार आज फायदे में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की 0.18 फीसदी की हल्की तेजी में है, जबकि टॉपिक्स 0.38 फीसदी चढ़ा हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.17 फीसदी और कोस्डैक 0.02 फीसदी चढ़ा हुआ है. हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स आज खराब शुरुआत के संकेत दे रहा है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर ज्यादातर बैंकिंग और फाइनेंस शेयर नुकसान में हैं. बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा 1.20 फीसदी के नुकसान में है. बजाज फिनसर्व 0.70 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसे आईटी शेयरों में भी बिकवाली हो रही है. दूसरी ओर आईटीसी सबसे ज्यादा करीब 0.50 फीसदी मजबूत है. सन फार्मा और टाटा मोटर्स जैसे शेयर भी मजबूत हैं.
The post रिकॉर्ड बनाने वाला शेयर बाजार नीचे आया, गिरावट के साथ हुई शुरुआत appeared first on aajkhabar.in.