रिम्स औषधि विभागाध्यक्ष व डीन प्रो (डॉ) विद्यापति को सेवानिवृति पर दी गयी विदाई
क्लासिकल फिजिशियन की परिभाषा की यदि बात करें तो वह डॉ विद्यापति हैं: रिम्स निदेशक
सभी चिकित्सकों, सहभागियों, नर्स, कर्मचारियों और छात्रों को कार्यकाल के दौरान प्राप्त समर्थन के लिए डॉ विद्यापति ने धन्यवाद किया
RANCHI : रिम्स औषधि विभागाध्यक्ष व डीन प्रो (डॉ) विद्यापति 28 वर्षों के अपने कार्यकाल के पश्चात आज सेवानिवृत हो गए।
शनिवार को औषधि विभाग द्वारा ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार, डीन प्रो (डॉ) शशि बाला सिंह,चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरूआ, अपर निदेशक (प्रशासन) श्रीमती सीमा सिंह,
मेडिसिन के नये विभागाध्यक्ष डॉ बी कुमार, मेडिसिन व अन्य विभागों के फैकल्टी मेंबर, स्टाफ, नर्स व कर्मचारी मौजूद थे।
डॉ विद्यापति ने रिम्स के अपने 28 साल के कार्यकाल की कुछ खट्टी मीठी यादें साझा किया।
और सभी चिकित्सकों, सहभागियों, नर्स, कर्मचारियों और छात्रों को कार्यकाल के दौरान प्राप्त समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा क्लासिकल फिजिशियन की परिभाषा की यदि बात करें तो वह डॉ विद्यापति हैं।
उनके असाधारण व्यक्तित्व और स्वभाव की वजह से वह सभी के प्रिय हैं और उनकी कमी संस्थान को खलेगी।
मौके पर मौजूद सभी ने डॉ विद्यापति के सरल स्वभाव, अपने कार्य और मरीजों के प्रति समर्पण की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ्य जीवन की कामना की।