वनप्लस के इस फोन में एक और नया अपडेट रोलआउट किया, शानदार हुआ कैमरा, सुरक्षा भी बढ़ी
नई दिल्ली । हाल ही में लॉन्च (Launch)हुए OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लिए एक नया फर्मवेयर अपडेट रोलआउट(New firmware update rollout) कर दिया है। फोन में OxygenOS 14.0.1.900 अपडेट(Update) लाया गया है। यह अपडेट भारत, यूरोपीय संघ और अन्य ग्लोबल क्षेत्रों के यूजर्स(Users in global regions) के लिए उपलब्ध है। यह अपडेट यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई इम्प्रूवमेंट्स और फिक्स लाता है। अपडेट में बेहतर सिस्टम स्टेबिलिटी, बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस और एन्हांस्ड सिक्योरिटी शामिल है। यह कुछ डिस्प्ले इश्यू, एक्सेसिबिलिटी बग्स को भी फिक्स करता है और मीडिया मैनेजमेंट और ऐप-शेयरिंग फीचर्स को ऑप्टिमाइज करता है। आप नीचे पूरा चेंजलॉग देख सकते हैं कि नए अपडेट में क्या-क्या नया मिलता है…
देखें नए अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा:
सिस्टम
– अपडेट सिस्टम सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए अगस्त 2024 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को भी इंटीग्रेट करता है।
– यह अपडेट सिस्टम स्टेबिलिटी में सुधार करता है।
– अपडेट, कुछ गेम के साथ डिस्प्ले संबंधी समस्याओं को भी ठीक करता है।
– यह एक ऐसी समस्या को ठीक करता है, जहां कुछ सिनेरियो में आई कम्फर्ट मोड काम नहीं करता है।
– अपडेट एक ऐसी समस्या को भी ठीक करता है, जहां एक्सेसिबिलिटी मेनू आपके टैप का जवाब नहीं दे सकता है।
ऐप्स
– लेटेस्ट अपडेट फोटो और वीडियो का नाम बदलने की प्रक्रिया में सुधार करता है।
– इसके अलावा, सबसे लोकप्रिय ऐप्स को प्राथमिकता देने के लिए शेयर स्क्रीन पर ऐप्स को रीअरेंज करता है।
कैमरा
– लेटेस्ट अपडेट वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए जूम परफॉर्मेंस में सुधार करता है।
– इसके अलावा, बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स में ली गई तस्वीरों के रिजॉल्यूशन और क्लैरिटी को ऑप्टिमाइज करता है।
वनप्लस ने यूजर्स को अपने फर्मवेयर वर्जन चेक करने और अपडेट के बाद सामने आए किसी भी बग की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया है। भारतीय यूजर *#800# डायल करके आसानी से बग रिपोर्ट सबमिट कर सकते हैं। यह चेक करने के लिए कि आपको यह अपडेट मिला या नहीं, आपको सेटिंग्स में जाना होगा, वहां अबाउट डिवाइस पर टैप करके ब्लू रिबन पर टैप करना होगा।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की कीमत और खासियत
बता दें कि भारत में इसकी कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन – मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज में लॉन्च किया गया है।
फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओक्सीजनओएस 14 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए EIS के साथ 16-मेगापिक्सेल सेंसर है। फोन में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh बैटरी है, जो टाइप-ससी चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है।