बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद रणवीर शौरी को हुआ अपनी इस गलती का एहसास….

0

मुबंई। बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अब अपनी-अपनी लाइफ में एंजॉय कर रहे हैं। रणवीर ने अपना चैनल खोलने के बाद वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि वह शो से अपनी कई गलतियों से सीख लेकर आए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अब वह सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव रहेंगे।वहीं रणवीर शौरी जो कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं होते थे, उन्होंने अब अपना यूट्यूब चैनल खोल दिया है।

किस गलती से ली सीख
रणवीर पहले कहते हैं कि मैंने कभी सोचा नहीं था मॉनसून के इस आसमान को इतना मिस करूंगा। मैं यह वीडियो बनाना चाहता था जिसकी 2-3 वजह थी। सबसे पहले जो मैंने वहां सीखा वो ये कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो नहीं करना मेरी गलती थी। अब इस गलती को सुधारना है। दूसरा आप सबको धन्यवाद करना था। ऐसे वक्त में जहां मेरे पास पीआर टीम नहीं थी, ये सब सपोर्ट नहीं होने के बाद भी आप सबने मुझे टॉप 3 तक पहुंचाया। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

सना मकबूल के विनर पर दी सफाई
एक और वजह थी कि जो न्यूज मैं पढ़ रहा हूं कई कि उस पर भी मैं बोलना चाहता हूं। एक रिपोर्ट थी कि मैंने बिग बॉस को बायस्ड कहा। मेरी बात को घुमाया गया। मैंने कहा था मेरी नजर में अन्य कई डिजर्विंग लगते थे विनर के लिए। मैं अपने अलावा अरमान, लवकेश, विशाल को डिजर्विंग समझता था।

सना क्यों नहीं लगी डिजर्विंग
मैंने इसलिए यह कहा कि मेरे लिए यही था कि वो कंटेस्टेंट स्ट्रॉन्ग नहीं जो गाली देता है, लड़ता है। मेरे लिए यह था कि कैसे इंसान सिचुएशन हैंडल करता है। हो सकता है मेरी गलतफहमी हो, लेकिन मैं इस बेसिस पर ही जज कर रहा था। इन पैरामीटर में मैंने सना को कभी घर का एक्स्ट्रा काम करते नहीं देखा था और ना किसी घरवाले के लिए अच्छा किया। मैं बिग बॉस पर ऊंगली नहीं उठा रहा। मैं तो बिग बॉस से डरता हूं। अब भी उनकी आवाज सुन ली तो तुरंत खड़ा हो जाऊंगा।

रणवीर ने आगे कहा, ‘सना मकबूल नहीं डरती है’ बिग बॉस से क्योंकि उसने तो बिग बॉस को ही झूठा बोल दिया था जब उन्होंने खुद को बाहरवाला इशारों में बताने वाली बात को ही ठुकरा दिया था।’ आखिर में रणवीर ने कहा कि मैं अब किसी न किसी तरह से आप सबसे इंटरैक्ट करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *