रिम्स में MBBS, BDS एवं नर्सिंग के छात्रों के लिए अंगदान के विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

0

RANCHI : स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (SOTTO) झारखण्ड, रिम्स Quiz सोसाइटी एवं रिम्स Cultural सोसाइटी द्वारा अंगदान जन जागरूकता अभियान के तहत रिम्स में MBBS, BDS एवं नर्सिंग के छात्रों के लिए अंगदान के विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

छात्रों ने इन प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

रिम्स क्विज सोसाइटी के बैनर तले फेस/टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 22 टीमों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों को फेस/टी-शर्ट पेंटिंग के माध्यम से अंग दान और प्रत्यारोपण के बारे में अपना ज्ञान प्रदर्शित करना था।

बॉडी/टी-शर्ट पेंटिंग में कॉर्निया प्रत्यारोपण के माध्यम से कैसे किसी जरूरतमंद को रोशनी दी जा सकती है। को फेस पेंटिंग से प्रदर्शित कर के MBBS 2022 बैच के आदित्य दिवाकर, नितीश तिवारी व अभिषेक प्रसाद ने प्रथम स्थान हासिल किया।

वहीं MBBS 2021 बैच की मोनिका टुंगरिया, प्रथम आर्या व पियूष कुमार अंगदान से जुड़ी आवश्यक जानकारी टी-शर्ट पर प्रदर्शित कर दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं क्विज प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न दौरों के माध्यम से अंग दान और प्रत्यारोपण पर प्रतिभागियों के ज्ञान, उनकी तीव्र सोच और त्वरित उत्तरों के आधार पर अधिकतम 72 अंकों के साथ MBBS 2022 बैच की नेहा और हर्ष विजेता घोषित किए गए।

वहीं 50 अंको के साथ MBBS 2021 बैच की मानवी और शैली दूसरे स्थान पर रहीं।

रिम्स कल्चरल सोसाइटी द्वारा पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों ने 31 जुलाई तक पोस्टर बना कर जमा किया था।

जिसके पश्चात आज सभी प्रतिभागियों ने जजों के सामने पोस्टर प्रस्तुति की और उनके द्वारा डिज़ाइन किये पोस्टर के विषय में जानकारी दी।

पोस्टर प्रतियोगिता में MBBS 2022 बैच की श्रिष्टि कुमारी प्रथम स्थान पर रही वहीं MBBS 2019 बैच की अश्विनी उरांव दूसरे स्थान पर रही।

सभी विजेताओं को 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

प्रतियोगिता में सोट्टो के नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, एनाटॉमी विभाग से विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) ए के दुबे, डॉ डी कुमार,

डॉ रीता कुमारी, डॉ आराधना सांगा, डॉ बबिता कुजूर, डॉ अनन्या प्रिया, डॉ कमेलिया चंदा मौजूद थी।

आज के पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोट्टो से साल्विया शार्ली, स्वाति भगत, Quiz एवं Cultural सोसाइटी से रितेश,

तृप्ति, इंदु, शाहिद, अमित, रिद्धि, श्रीउत, वेदांत, रिधिमा, हर्ष, अर्शिया, लक्ष्य व अन्य सदस्यों के साथ 2022 बैच के वालंटियर ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *