ऋषभ पंत वर्सेस संजू सैमसन दोनों में से किसे मिलेगा मौका? सूर्यकुमार यादव के सामने कई सवाल
नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी शनिवार, 27 जुलाई से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज के जरिए हेड कोच गौतम गंभीर और नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के कार्यकाल का भी आगाज होने जा रहा है। रोहित शर्मा के क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। अपने पहले ही असाइनमेंट में गंभीर और सूर्या के सामने कई बड़ी चुनौतियां होगी जिसमें से एक प्लेइंग XI भी शामिल है।
फॉर्मेट से रिटायर होने के बाद कौन उनकी जगह लेगा
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के इस फॉर्मेट से रिटायर होने के बाद कौन उनकी जगह लेगा ये देखने वाली बात होगी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को ऋषभ पंत वर्सेस संजू सैमसन की भी गुत्थी सुलझानी होगी।
ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ही खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप स्क्वॉड में हुआ था, मगर सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस मैच से लेकर वर्ल्ड कप फाइनल तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी की।
नंबर-4 का स्लॉट कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बुक
बात भारतीय प्लेइंग XI की करें तो, यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज उप-कप्तान शुभमन गिल ही करेंगे। जिम्बाब्वे दौरे पर भी दोनों ने यह भूमिका अदा की थी। वहीं नंबर-4 का स्लॉट कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बुक है।
इसके बाद नंबर-5 और 6 के स्लॉट के लिए रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या बेहतर विकल्प होंगे। नंबर-7 और 8 बर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को रखा जा सकता है। ये दोनों बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी गहराई प्रदान करते हैं।
बात गेंदबाजों की करें तो, मोहम्मद सिराज अगर फिट हैं तो उनके साथ अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। दरअसल, सिराज को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी, हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका कोई अपडेट सामने नहीं आया है। अगर सिराज पहला टी20 मिस करते हैं तो उनकी जगह खलील अहमद को मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/खलील अहमद