Mausam: MP के इन इलाकों में पांच दिन होगी भारी बारिश, 22 राज्यों में मूसलाधार मॉनसून

0

नई दिल्‍ली । इस सप्ताह मॉनसून पूरे रंग में नजर आने वाला है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी ताजा पूर्वानुमान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं। विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के कुछ हिस्से बारिश की राह देख रहे हैं और भारी उमस का सामना कर रहे हैं, लेकिन यहां भी अब अच्छी बारिश की संभावनाएं हैं।

आज कहां होगी बारिश

अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इनके अलावा दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्य भी जमकर भीगेंगे।

कब-कब होगी भारी बारिश

IMD के अनुसार, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 18 जुलाई, ओडिशा में 19 और 20 जुलाई, तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल में 18 जुलाई, केरल, माहे में 18 और 19 जुलाई, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम में 20 जुलाई तक, गुजरात में 19 जुलाई तक, विदर्भ में 20 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 जुलाई, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय और दक्षिण आंतरिक आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

तटीय कर्नाटक में बारिश को लेकर रेड अलर्ट

दक्षिणी राज्यों में मानसून के सक्रिय होने और लगातार बारिश होने के बीच IMD ने तटीय कर्नाटक के लिए ‘रेड अलर्ट’ की मियाद 18 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की तीव्रता कम हो गई है। इसके मद्देनजर आईएमडी ने इस क्षेत्र के लिए पूर्व में जारी ‘रेड अलर्ट’ को वापस ले लिया है लेकिन 20 जुलाई तक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। तटीय कर्नाटक में भी 19 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को रुक-रुक कर बारिश जारी है और स्थानीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है और इसके लिये ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed