बीजेपी नेता की राहुल गांधी पर बड़ी टिप्‍पणी, बोले- गोमांस खाने वाले शिव की तस्‍वीर संसद में…

0

नई दिल्‍ली । राजस्थान में भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जो लोग गोमांस खाते हैं वो संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हैं। जोशी ने बुधवार को दौसा में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘कोई हिंदू को हिंसक कह देगा और हम चुप बैठे रहेंगे? : जोशी

जोशी ने कहा, ‘कोई हिंदू को हिंसक कह देगा और हम चुप बैठे रहेंगे? कोई राम मंदिर का विरोध करेगा और हम चुप बैठे रहेंगे? कोई महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रंग का उपहास उड़ाएगा और हम चुप बैठे रहेंगे तो ऐसे काफिर इस प्रकार के अपने स्वपनों में कामयाब होते रहेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत चीन के युद्ध में राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ हाथ से हाथ मिलाकर बैठा रहे….. जो गोमांस खाता है वह संसद में भगवान महादेव का चित्र लेकर आता है।’

संसद में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने दिखाई थी शिव की तस्‍वीर

एक जुलाई को राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान संसद में भाजपा पर निशाना साधते हुए भगवान शिव की तस्वीर हाथ में ली थी। उन्होंने भगवान शिव के अलावा गुरु नानक और ईसा मसीह की तस्वीर भी दिखाई थी। उन्होंने कहा था कि हिंदू, इस्लाम, सिख और ईसाई, बौद्ध, जैन धर्म में निडर रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा था, भारत अहिंसा का देश है और डर के लिए यहां कोई जगह नहीं है। ये डर का देश नहीं है। भगवान शिव कहते हैं- डरो मत, डराओ मत।’ उन्होंने कहा कि हर धर्म में कहा गया है- डरो मत! गुरु नानक जी, जीसस क्राइस्ट, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर.. सभी की तस्वीर में आपको अभय मुद्रा नजर आएगी। वे सभी कहते हैं- डरो मत और डराओ मत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *