रिम्स से सेवानिवृत चिकित्सकों की होगी 1 साल के अनुबंध के आधार पर नियुक्ति
रिम्स शासी परिषद की 58वीं बैठक स्वास्थ्य मंत्री सह शासी परिषद अध्यक्ष बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
रिम्स में एक डायटिशियन की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी
RANCHI : रिम्स शासी परिषद की 58वीं बैठक स्वास्थ्य मंत्री सह शासी परिषद अध्यक्ष बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह,
रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार व शासी परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे।
शासी परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमे रिम्स के पुराने IPD और OPD भवन के जीर्णोद्धार के लिए 783 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
जिसमें रिम्स परिसर से अतिक्रमण हटाते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण, कोकर जाने वालों के लिए अंडरपास/ओवरपास का निर्माण, जल-प्रणाली को दुरुस्त करना, निदेशक आवास का निर्माण इत्यादि शामिल है।
केली बंगला को हेरीटेज भवन के रूप में संरक्षित रखने पर निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में 2 महीने के अंदर निविदा प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी है।
MRI आदि मशीनों के क्रय को नोमिनेशन के आधार पर क्रय की स्वीकृति दी गई है।
निविदाओं के सुचारू निष्पादन हेतु एक project management unit के गठन की स्वीकृति दी गई है ।
रिम्स में एक डायटिशियन की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी।
साथ ही 1 लॉ ऑफिसर, 4 हॉस्पिटल मैनेजर, 1 प्रोटोकॉल ऑफिसर की भी नियुक्ति की जाएगी।
रिम्स से सेवानिवृत चिकित्सकों को 1 साल के अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।
यह नियुक्ति 70 वर्ष की आयु तक उनके स्वास्थ्य और छवि के आधार पर किया जायेगा।
इस संबंध में उक्त चिकित्सक के स्वास्थ्य और छवि के आधार पर नियुक्ति हेतु विभाग से NOC प्राप्त किया जाएगा।
रिम्स द्वारा नियुक्त चिकित्सकों को Assesment Process System के प्रावधान के तहत पदोन्नति दी जाएगी।
सभी कार्यों के लिए निदेशक को 1.5 करोड़ रुपए तथा अध्यक्ष को 15 करोड़ रुपए तक का प्रशासनिक अधिकार देने पर स्वीकृति बनी है।
अस्पताल प्रबंधन में स्नातकोतर कर रहे छात्रों को 30,000 रुपए प्रति माह stipend देने की स्वीकृति।
PSM विभाग में समाज सेवक के 04 पद सृजन हेतु स्वीकृति।
रिम्स में IT इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी है।