केजीएफ का रॉकी भाई तो झांकी है…. प्रशांत नील की बड़ी प्लानिंग पता चल गई

0

मुंबई. जूनियर एनटीआर आरआरआर की सफलता के बाद से ही फुल ऑन डिमांड में हैं. हाल है कि उनकी पाइपलाइन में तीन फिल्में हैं- ‘वॉर 2’, ‘देवरा’ और ‘ड्रैगन’. वो ऋतिक रोशन की फिल्म में विलेन बन रहे हैं, तो दूसरी ओर ‘देवरा’ उनकी अपकमिंग फिल्म है. पिक्चर की शूटिंग खत्म नहीं हुई है. इस वक्त जूनियर एनटीआर थाईलैंड में एक स्पेशल गाने की शूटिंग कर रहे हैं. पिक्चर में उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आने वाली हैं.

इसके बाद वो प्रशांत नील की ‘ड्रैगन’ पर काम शुरू कर देंगे. फिलहाल इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.जूनियर एनटीआर की कमबैक फिल्म ‘देवरा’ इस साल रिलीज होने वाली है. फिल्म को पहले 10 अक्टूबर को लाने की प्लानिंग हो रही थी, पर बाद में इसे बदल दिया गया. अब फिल्म सितंबर में आएगी. फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जूनियर एनटीआर जल्द केजीएफ बनाने वाले प्रशांत नील के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म पर इस साल के आखिर तक काम शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल ऐसा कहा जा रहा है कि, यह महज अफवाह है कि, फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ रखा जाएगा. इसी बीच पिक्चर को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. हाल ही में तेलुगु 360 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आई है. इससे पता लगा कि, पिक्चर में जूनियर एनटीआर का पावरफुल रोल होगा, जिसमें उनके नेगेटिव शेड्स दिखाए जाएंगे. फिल्म में यूरोपियन कल्चर में नेगेटिविटी को दिखाया जाएगा. प्रशांत नील जूनियर एनटीआर का रोल इस अंदाज में डिजाइन कर रहे हैं, जैसे इंडियन स्क्रीन पर पहले नहीं देखा गया हो.

इस रिपोर्ट से पता चला कि, जूनियर एनटीआर के अपोजिट रश्मिका मंदाना से बातचीत चल रही है. वहीं विलेन के रोल के लिए बॉलीवुड एक्टर के नाम पर चर्चा चल रही है. बीते दिनों इसके लिए बॉबी देओल का नाम सामने आया था. एनटीआर आर्ट्स और मैत्री मूवी मेकर्स फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं पूरी टेक्निकल टीम फिल्म पर लगातार काम कर रही है. पिक्चर की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी. वहीं साल 2025 के दूसरे हाफ में फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है. फिलहाल जूनियर एनटीआर कोरटाला शिवा की ‘देवरा’ पर काम कर रहे हैं. वहीं वो ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में भी दिखने वाले हैं. फिल्म में वो विलेन बन रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed