कमजोर है रुपया की हालत, कारोबार में गिरावट पर
]
नई दिल्ली । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपये में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज सुबह रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.24 प्रति डॉलर पर आ गया। माना जा रहा है कि स्थानीय शेयर बाजार में कमजोरी और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख से भी रुपये में ये गिरावट आई है।
वहीं विदेश मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी कोषों की लगातान निकासी से भी रुपये पर दबाव आया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.22 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 83.24 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ये पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है।
आपको बतादें कि वहीं, गत दिवस रुपया 83.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 फीसदी नीचे आकर 107.14 पर आ गया। दूसरी ओर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 फीसदी फिसलकर 90.82 डॉलर प्रति बैरल पर था।