पंजाब के अमृतसर में मतदान से पहले आप वर्कर को गोली मारी, मौत
अमृतसर (पंजाब)। पंजाब में मतदान से कुछ घंटे पहले गोलीबारी की घटना हुई है। अमृतसर में आप नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुरु नगरी में मोटरसाइकल सवार दो व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी के वर्कर और उसके साथी पर गोलियां चलाई। वारदात में घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
घटना सीमांत गांव लक्खूवाल में हुई है। लोगों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के इलाके के सरगर्म वर्कर दीपइंद्र सिंह दीपू अपने साथियों के साथ घर के बाहर बैठे थे। देर रात दो अज्ञात लोग मोटर साइकिल पर आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दीपू की मौत हो गई। चार घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी अमृतसर ग्रामीण भी देर रात मौके पर पहुचे। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। परंतु पुलिस भी घटना के पीछे के सभी कारणों की जांच कर रही है।