जून में 3 दिन बंद तक रहेंगे शेयर बाजार, शेयर न खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे

0

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार से कमाई करने वालों के लिए ये खबर काम की हो सकती है. शनिवार से जून की शुरुआत हो रही है. अगले महीने शेयर बाजार में लगातार तीन दिन तक कारोबार नहीं होगा. निवेशक लगातार तीन दिन तक एक भी शेयर न तो खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे. बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद स्टॉक मार्केट हॉलीडे 2024 लिस्ट के अनुसार भारतीय स्टॉक मार्केट में शनिवार और रविवार को छुट्टी है इसके अलावा तीन दिन लगातार भी शेयर बाजार बंद रहने वाला है.

बता दें, 17 जून सोमवार को बकरीद के पर मार्केट बंद है. इसलिए निवेशक पहले से ही शेयर खरीदने और बेचने की प्लानिंग कर लें. 17 से शुरू हो रहे हफ्ते में बाजार में 5 की जगह सिर्फ 4 ही दिन ही ट्रेडिंग होगी. 17 जून से पहले, 15 जून और 16 जून को शनिवार और रविवार है और हर हफ्ते की तरह इस शनिवार, रविवार को भी बाजार बंद रहेगा. इस तरह मार्केट की लगातार तीन छुट्टियां हो गई.

2024 में स्टॉक मार्केट में छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 17 जून को बकरी ईद पर कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (ईजीआर) सेगमेंट में सुबह की ट्रेडिंग 9 बजे से शाम 5 बजे तक की ट्रेडिंग बंद होगी. लेकिन एमसीएक्‍स पर शाम के सेशन के लिए ट्रेडिंग खुली रहेंगी. शाम को 5 बजे से कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (ईजीआर) सेगमेंट में ट्रेडिंग चालू रहेगा.आने वाले महीनों में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा जुलाई, अगस्त और अक्टूबर में 1-1 दिन के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा नवंबर महीने में 2 दिन के लिए बाजार बंद होगा. जबकि, दिसंबर महीने में 1 दिन के लिए बाजार बंद होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *