तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव 5 जून से प्रारंभ
भव्य श्रृंगार से सुसज्जित होगा मां का दरबार
RANCHI : जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव 5 जून से प्रारंभ होगा जो कि 7 जून तक चलेगा।
ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया कि 5 जून की शाम 6:00 बजे से भव्य शोभायात्रा अपने मंदिर परिसर से परंपरागत मार्ग से होते हुए निकाली जाएगी।
इस शोभायात्रा में उड़ीसा के संघी बाजा, राँची के ताशा पार्टी ,बंगाल से ढाकी व राज्य के परंपरागत ढोल नगाड़ों के साथ मां के भक्त भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे।
इसके उपरांत मां को छप्पन भोग लगाया जाएगा। जिसके बाद पूजा-अनुष्ठान प्रारंभ होगी।
जो देर रात्रि तक चलेगी। 6 जून को भक्त प्रातः 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक मुख्य पूजा में सम्मिलित हो सकेंगे।इसी दिन भंडारे का भी आयोजन होगा।
7 जून को शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मां का जागरण जय माता दी जागरण परिवार की ओर से आयोजित की जाएगी।
विद्युत सज्जा की रोशनी से सुशोभित होगा हिनू क्षेत्र
पवन पासवान ने बताया कि पूरे हिनू क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
चंदन नगर के भव्य लाइट गेट बनाए जा रहे हैं ।
50 तोरण द्वार आकर्षण का केंद्र बनेगा। मां के परिसर को विदेशी फूल से श्रृंगार किया जाएगा।