सदर अस्पताल राँची देश में अग्रणी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों के लिये अनुकरणीय: स्वास्थ्य सचिव
ए०बी०पी०एम०जे०ए०वाई०” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
RANCHI: प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत 8 जिलों के सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों के लिये “सॅसेटाईजेशन ऑन ए०बी०पी०एम०जे०ए०वाई०” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन रिम्स के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा राँची, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग,
चतरा एवं खूँटी जिलों के सिविल सर्जनों के लिये झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी द्वारा की गयी।
झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी द्वारा आयुष्मान योजना से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण किया गया।
जिसमें योजना से संबंधित संक्षिप्त विवरण से अवगत कराया गया।
उक्त कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत जिला अस्पतालों की श्रेणी में सदर अस्पताल रॉची देश में द्वितीय स्थान पर है एवं अन्य सरकारी अस्पतालों के लिये अनुकरणीय है।
उनके द्वारा रिम्स के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि योजना अन्तर्गत अस्पतालीकरण में वृद्धि करने हेतु एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर निदेशक रिम्स एवं विभाग को अवगत करायें।
प्रधान सचिव द्वारा उपस्थित सभी सिविल सर्जनों को अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन एवं उसे सुदृढ़ करने के लिये आयुष्मान योजना अन्तर्गत उपार्जित दावा राशि से अस्पतालों को सदर अस्पताल रॉची के तर्ज पर कायाकल्प करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यकारी निदेशक (अबु इमरान) झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी द्वारा उपस्थित सिविल सर्जन एवं मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों को आयुष्मान योजनान्तर्गत दावों में बढ़ोतरी करने तथा प्राप्त दावा राशि से चिकित्सक कर्मियों, पारा कर्मियों एवं अन्य सहयोग कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिये ससमय प्रोत्साहन राशि का वितरित करने का निदेश दिया गया।
उपरोक्त कार्यशाला में प्रधान सचिव, स्वा०चि०शि० एवंप० क०वि०, झारखण्ड, कार्यकारी निदेशक, जसास, रिम्स के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ० हेमंत नारायण राय (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी), डॉ० पी०के० भट्टाचार्या (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष क्रिटिकल केयर) डॉ० शिव प्रिये (प्राध्यापक सुपरस्पेशियालिटी आई०सी०यू०) डॉ० पंकज बोदरा (प्राध्यापक सर्जरी) डॉ० सौरभ बेसरा (सहायक प्राध्यापक न्यूरोसर्जरी) डॉ० शशि बाला सिंह (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्रसव एवं स्त्री रोग) डॉ० ऋषि तुहीन गुडिया (अपर प्राध्यापक मेडिसीन) डॉ० सुनंदा झा (सह-प्राध्यापक शिशु रोग) डॉ० विनय प्रमात (सहायक प्राध्यापक आर्थोपेडिक्स) डॉ० किरण शंकर दास (सहायक प्राध्यापक न्यू नेटल) डॉ० बॉनीफेस हेम्ब्रम (सहायक प्राध्यापक न्यू द्वामा सेंटर) डॉ० राकेश रंजन (नोडल ऑफिसर) AB-PMJAY-MMJAY, जिलों के सिविल सर्जन (राँची, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग,
चतरा एवं खूँटी), झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाईटी के पदाधिकारी एवं नेशनल इन्श्योरेंश कम्पनी लिय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।