साहब 7 दिन और जमानत बढ़ा दी जाए… केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट से गुहार में मैं बीमार हूं
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म होने वाली है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है। पर आत्मसमर्पण से पहले अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन तक और बढ़ाने की गुहार लगाई है। याचिका में अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि मैं बीमार हूं। कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है। मैक्स में डॉक्टरों ने जांच की है। जांच करवाने के लिए सात दिन का समय मांगा है।
इस याचिका के बारे में आम आदमी पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई। जिसमें पार्टी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम बेल को 7 दिन बढ़ाने की याचिका दायर की है। पार्टी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो घट गया है जिसकी वजह से उनका कीटोन लेवल काफी हाई हो गया है। जिसको लेकर मैक्स में जांच करवाई जा रही है। केजरीवाल को पीईटी-सीटी स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत है। जिसकी जांच के लिए 7 दिन मांगे गए हैं।