मुंबई में फिल्मी सितारे हेमा मालिनी, सलमान खान, फरहान अख्तर, विद्याबालन ने डाले वोट
मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ। सोमवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदाता अपना वोट डालेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड समेत दो केंद्र शासित प्रदेश- जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल है। फिल्म जगत के कई बड़े चेहरे भी वोट डालने पहुंचे। इनमें कई कलाकार तो सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल चुके थे।
फिल्म अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे। दोनों ने बांद्रा स्थित मतदान केंद्र में ईवीएम का बटन दबाया। फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, विद्या बालन ने वोट डाले। श्रीकांत’ और मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म से चर्चा बटोर रहे अभिनेता राजकुमार राव भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंच गए। उन्होंने ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में अपना वोट डालकर नागरिक होने का फर्ज अदा किया।
अक्षय कुमार, राजकुमार राव, फरहान अख्तर और जोया अख्तर के अलावा अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी पोलिंग बूछ पर दिखाई दी। सान्या ने भी ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में अपना वोट डाला। अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नागिरक होने का कर्तव्य निभाने से दूर नहीं रही। उन्होंने सेंट ऐनी स्कूल में अपना वोट डाला। सलमान खान के पिता सलीम खान अपनी पत्नी सलमा खान के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने ईवीएम का बटन दबाकर अपना वोट दिया।