सावधान! एक बार फिर तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया वेरिएंट ‘फ्लर्ट’

0

नई दिल्‍ली. कोविड ने एक बार फिर अमेरिका के लोगों की चिंता बढ़ दी है. दरअसल में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘फ्लर्ट’ अमेरिका में तेजी से फैल रहा है. ओमीक्रॉन के जेएन.1 वंश से संबंधित नए कोविड-19 वेरिएंट का एक समूह अमेरिका के लोगों को परेशान कर रहा है, जिससे गर्मियों में संक्रमण की एक नई लहर के बारे में चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि इसका संबंध ओमिक्रोन के जेएन.1 फैमिली से है. पिछले दो सप्ताह के दौरान, संयुक्त राज्य अमेरिका में मामूली वृद्धि देखी गई है और ऐसी आशंका है कि गर्मियों के दौरान यह वृद्धि बढ़ जाएगी. ऐसे में इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है.

ये है वेरिएंट
कोरोमा के इस नए वेरिएंट को वैज्ञानिकों ने ‘फ्लर्ट’ नाम दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये गंदे पानी की निगरानी में मिला है. इसे ओमिक्रॉन की फैमिली का माना जा रहा है. कहा ये भी जा रहा है कि ये ओमिक्रॉन के मुकाबले तेजी से फैलता है, ऐसे में इसने लोगों की चिंता बढ़ दी है. वैज्ञानिकों का ये भी मानना है कि ये दुनियाभर में कोरोना की एक नई लहर कारण बन सकता है. हालांकि जिन लोगों ने वेक्सीन के साथ बूस्टर भी लिया है उन्हें बीमारी का खतरा कम है.

ये हैं लक्षण
शरीर में दर्द, बुखार, सिर दर्द, गले में दर्द, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द, स्वाद और गंध का पता न चलना, पाचन संबंधी समस्याएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *