राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ ने बनायी रणनीति
रांची लोकसभा के लिए कमेटी गठित
RANCHI : अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ की एक बैठक आज न्यू बार भवन के प्रथम तल पर रेखा वर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के उलंघन पर पैनी नजर रखने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में रांची लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ की जीत सुनिश्चित करने के लिए अधिवक्ताओं की एक कमेटी का गठन किया गया।
जो रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं को एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य करेंगे।
कमेटी में अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रधान महासचिव भरत चन्द्र महतो, बिपिन बिहारी देवरत्न, मृत्युंजय प्रसाद, प्रदीप कुमार महतो,
संजित कुमार, बीरेंद्र महतो, प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार वर्मा, रेखा वर्मा, विजय कुमार कोइरी,
जितेंद्र प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, शिव कुमार यादव, निरंजन राम, अमित कुमार,
प्रेम कुमार साव, डॉली महतो, बिसेश्वर खंडित आदि अधिवक्ता शामिल किए गए हैं।