ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा, बताया सयम से पहले क्‍यों लिया संन्यास

0

नई दिल्‍ली । ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में छह बार विश्व कप खिताब दिला चुकीं पूर्व महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने समय से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण बताया है। लैनिंग ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अवसाद के दौरे, ज्यादा व्यायाम तथा कम खाने से वजन घटने के कारण 31 साल की उम्र में ही क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था।

2023 में लैनिंग ने लिया था संन्यास

लैनिंग ने 2022 में बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्वर्ण पदक जीतने के बाद मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर छह महीने का ब्रेक लिया था। उन्होंने इस दौरान कॉफी शॉप में काम किया था। इसके बाद लैनिंग ने कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले छोड़े जिसमें 2023 एशेज भी शामिल था। इसके बाद लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने उस वक्त इसका कोई कारण नहीं बताया था।

‘क्रिकेट खेलने की स्थिति में नहीं थी’

लैनिंग एक पॉडकास्ट में कहा, सभी मुझसे कहते थे कि कुछ सही नहीं हो रहा है, लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया। मैं क्रिकेट खेलने की स्थिति में नहीं थी। एशेज जैसी सीरीज के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी प्रतिबद्ध रहने की जरूरत होती है। एक समय ऐसा आया जब मेरी भूख खत्म हो गई और सप्ताह में 90 किमी दौड़ने के बाद भी मैं सिर्फ दो बार खाना खाती थी जिससे मेरा वजन कम हो गया। मेरा वजन 64 किलो से 57 किलो हो गया था। इससे मेरी एकाग्रता पर असर पड़ा। मैं दूसरे लोगों को देखना नहीं चाहती थी और अपने परिवार तथा दोस्तों से भी संपर्क कट गया था। फिर मुझे लगा कि इस पर रोक लगानी चाहिए।

लैनिंग ने कहा, मुझे लगता था कि मेरा भविष्य नियंत्रण में नहीं है। मैं सोचती थी कि अगर क्रिकेट नहीं हुआ तो मेरा जीवन किस तरह आगे बढ़ेगा। विश्व कप, पिछले साल का महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) संभवतः वो समय था जब मैं जो कर रही थी वो मेरे नियंत्रण से बाहर हो रहा था। मैं अभी भी सामान्य रूप से नहीं बैठ पाती हूं, लेकिन अब यह कभी-कभी होता है।

अवसाद का शिकार हो गई थीं लैनिंग

लैनिंग ने कहा, मैं कई बार ईयरफोन लगाकर दौड़ने चली जाती थी और फोन भी साथ नहीं रखती थी। लोग मुझसे संपर्क भी नहीं कर पाते थे। धीरे-धीरे यह मेरी आदत बन गई थी। एक समय अवसाद ने मुझे इतना घेर लिया था कि मैं दो घंटे भी नहीं सो पाती थी। रात को नींद नहीं आने पर मुझे गुस्सा आने लगता था, लेकिन इस सब चीजों का मेरे खेल पर असर नहीं पड़ रहा था।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान हैं लैनिंग

32 साल क लैनिंग ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने छह बार अपनी कप्तानी में टीम को विश्व विजेता बनाया है। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने आखिरी बार 2023 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। लैनिंग ने 2010 में टी20 में डेब्यू किया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूप मिलाकर 241 मैचों में 8352 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed