रांची जिला-स्तरीय ओपेन बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता  27 एवं 28 अप्रैल को

0

RANCHI: रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में ओपेन रांची जिला बालक – बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 27 एवं 28 अप्रैल को एल.इ.बी.बी. उच्च विद्यालय ,रांची (बंगला स्कूल) के प्रांगण में आयोजित की गई है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की अधिकतम आयु 31.12.2024 को 19 वर्ष से कम होना चाहिए।

इस प्रतियोगिता में किसी भी कोटि के विद्यालय /महाविद्यालय/क्लब/ ग्रामीण क्षेत्र की टीमें सीधे प्रवेश लें सकते हैं ।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम पंजीयन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक निश्चित रूप से जमा कर देंगे।

प्रत्येक टीम के सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड की छाया प्रति , दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो , एक टीम में अधिकतम 12 खिलाड़ी, एक प्रशिक्षक , एक टीम प्रबंधक की सूची रांची जिला खो खो एसोसिएशन के वरीय प्रशिक्षक विवेक कुमार (7004818036), कोषाध्यक्ष सहजाद कुरैशी(8199740791) से सम्पर्क स्थापित कर जमा कर सकते हैं।

इस प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला बालक -बालिका खो-खो टीम का चयन किया जाएगा।

जो आगामी माह में राज्य स्तरीय आयोजित प्रतियोगिता में रांची जिला का नेतृत्व करेंगे।

यह जानकारी रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *