झारखण्ड वुशु टीम ने जीते सात पदक

0

जम्मू में सम्पन्न हुई 23वी सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता

 खेलो इंडिया सब जूनियर /जूनियर वुशु प्रतियोगिता
RANCHI :जम्मू के जम्मू यूनिवर्सिटी में चल रहें सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता और खेलो इंडिया सब जूनियर /जूनियर वुशु प्रतियोगिता.का समापन हो गया।


In प्रतियोगिताओं का आयोजन 26 से 31 मार्च तक हुआ।

जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने शिरकत किये और पदक जीते।
झारखण्ड की तरफ से खेलते हुए नैयर शान अहमद और श्रेया कुमरी ने काँस्य पदक जबकि उज्जवल पाल ने सिल्वर और काँस्य पदक जीता।
जबकि खेलो इंडिया में कशिश राज और शीतल कुमारी ने सिल्वर और रौशनी कुमारी ने काँस्य पदक जीता।

झारखण्ड दल की इस सफलता पर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट  प्रदीप वर्मा, चंचल भट्टाचार्य, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू, शशिकांत पांडे,

रज़ि अहमद, डॉ कविता सिंह ,उदय साहू, वाहिद अली, शैलेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप ,

डॉ मुकुंद मेहता, अभय कुमार सिंह,प्रियदर्शी अमर, पंकज कुमार, सुनील सूर्यांत, आशीष गोप, शिवेंद्र दुबे आदि ने शुभकामनायें दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *