हर दिन टेस्ट पेपर पर करें फोकस: डां आनन्द
नीट परीक्षा की तैयारी
टाइम मैनेजमेंट आवश्यक
परीक्षार्थी अपनी तैयारी को फाइनल टच देने में लगे
RANCHI : नीट की परीक्षा 5 मई को होनी है।
डॉक्टर बनने का सपना संजोय परीक्षार्थी अपनी तैयारी को फाइनल टच देने में लगे हुए है।
ऐसे में शेष दिन उन विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिन्हें नीट की परीक्षा में शामिल होना है।
एक ओर विद्यार्थी बेहतर अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।
वहीं, दूसरी ओर उनके माता पिता अपने बच्चों से अच्छे रैंक की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
बदलते परिवेश में नीट की परीक्षा में भी कई तरह के बदलाव समय समय पर होते रहें है।
ऐसे में परीक्षार्थियों को एक्सपर्ट की सलाह पर भी ध्यान देना आवश्यक हैं। परीक्षा की तैयारी कर अच्छे नंबर ला सकें इसके लिए विविध विषयों से संबंधित शिक्षक या विशेषज्ञों की राय विद्यार्थी ले रहे है।
इसी कड़ी में टाइम मैनेजमेट कैसे करे, एक दिन में कम से कम कितने घंटे पढ़ाई करे, जिससे की विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर परिणाम ला सकें।
इसके लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ डां आनन्द किशोर वर्मा ने अपनी राय दी है।
अस्थि रोग विशेषज्ञ डां आनन्द किशोर वर्मा ने कहा कि नीट में 50% सवाल जीवविज्ञान से पूछे जाते हैं। वर्तमान समय में विद्यार्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी तीनों विषयों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर रिवीजन करें।
हर दिन टेस्ट पेपर बनाये। इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नों पर भी फोकस करें।
ज़्यादा नई टापिक पर ध्यान केंद्रित करने से अच्छा है कि अपने मज़बूतियों पर ध्यान केंद्रित कर उसे सुधारें।