IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान में उड़ा आरसीबी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
हैदराबाद । इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के तूफान में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज उड़ गए। हैदराबाद के प्लेयर्स ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।
इससे पहले आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 263 रन था। ये स्कोर आरसीबी ने क्रिस गेल की 175 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खड़ा किया था। वहीं साल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 257 रन बनाए थे। आईपीएल इतिहास में कोई तीसरी बार कोई टीम 250 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही है।
7 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद को डेब्यू मैच खेल रहे ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार शुरुआत दी। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 4.4 ओवर में टीम को 50 और 7 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान हेड ने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में।
क्वासेन और हेड ने पहुंचा 277 तक
इसके बाद अभिषेक का साथ देने एडेन मार्करम आए। अभिषेक ने गदर मचाया और 16 गेंद में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। अभिषेक 63 रन बनाकर आउट हुए। अंत में हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम ने मिलकर हैदराबाद को 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन का स्कोर तक पहुंचा दिया।