50 सालों में सबसे लम्बी अवधि का सूर्य ग्रहण, टेंशन में अमेरिका, बंद रहेगें स्कूल!

0

नई दिल्ली। सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन धर्म और ज्योतिष शास्त्र में इसका बहुत महत्व है। साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, 2024 को लगने वाला है। यह है ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जो अब तक के 50 सालों में सबसे लम्बी अवधि का होगा। यह सूर्य ग्रहण कुल 4 घंटे 25 मिनट का होगा। यह ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगेगा। अमेरिका के जिन राज्यों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा वहां लाखों लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दिन ढलने के साथ-साथ यह सूर्य ग्रहण और खतरनाक हो सकता है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। भूलकर भी सूर्य की ओर सीधे देखने से बचें क्योंकि इससे हमेशा के लिए आंखे खराब हो सकती हैं।

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण वैसे तो इस सूर्य ग्रहण को कई देशों में देखा जा सकेगा लेकिन सबसे ज्यादा साफ यह अमेरिका में दिखाई देगा। खास तौर से अमेरिका के उत्तरी हिस्से में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण बिल्कुल साफ दिखाई देगा। इसके लिए वहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसके अलावा यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप पेसिफिक,अटलांटिक,आर्कटिक मेक्सिको,कनाडा,मध्य अमेरिका,दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में दिखाई देगा। भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। भारत में दिखाई ना देने की वजह से ना तो इसका धार्मिक महत्व होगा और न ही इसका सूतक काल माना जाएगा।

सूर्य ग्रहण का समय 

8 अप्रैल 2024, सोमवार के दिन को लगने वाला सूर्य ग्रहण बहुत लंबा रहने वाला है। भारतीय समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात में 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और मध्य रात्रि 01 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा।

वहीं अमेरिका के हिसाब से उस समय दोपहर के 2 बजकर 15 मिनट हो रहे होंगे। पूर्ण सूर्य ग्रहण के कुल 4 घंटे 25 मिनट में लगभग 7 मिनट का समय ऐसा रहेगा, जब पूरी धरती पर अंधेरा छा जाएगा।

सूर्य ग्रहण को लेकर टेंशन में अमेरिका

अमेरिका में दिखने वाले पूर्ण सूर्य ग्रहण के लिए खास इंतजाम शुरू कर दिए हैं। ग्रहण के मद्देनजर वहां सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए वहां के कई राज्यों में 8 अप्रैल को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

अमेरिका सरकार ने अपने नागरिकों से इस दिन घर में ही रहने की अपील की है ताकि सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव हो सके। सरकार ने लोगों से खाना और गैस जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने को कहा है ताकि उस समय घर से बाहर न निकलना पड़े।

अमेरिका के विशेषज्ञों का कहना है कि सूर्य ग्रहण के कारण सौर ऊर्जा उत्पादन को नुकसान हो सकता है। सूर्य ग्रहण को लेकर जहां अमेरिका में डर का माहौल है, वहीं भारत के लोगों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। 8 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए यहां इस सूर्य ग्रहण का कोई असर नहीं होगा।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *