पारस अस्पताल में बार-बार होने वाले ब्रेन ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन
महिला मिर्गी और सर दर्द की समस्या लेकर अस्पताल पहुंची
RANCHI : बार-बार होने वाला ब्रेन ट्यूमर का पारस अस्पताल के डॉ. सचिन ने सफल ऑपरेशन किया है।
इस बीमारी से पीड़ित 55 साल की महिला मरीज प्रेमा देवी की स्थिति अब बेहतर है।
महिला पारस अस्पताल के डॉक्टर सचिन और उनकी टीम को धन्यवाद दे रही है।
डॉ सचिन ने बताया कि महिला मिर्गी और सर दर्द की समस्या लेकर अस्पताल पहुंची थी।
महिला ने डॉक्टर को बताया कि 12 साल पहले बनारस में ब्रेन के लेफ्ट हिस्से के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था।
इसके बाद तुरंत महिला को एमआरआई कराने की सलाह दी गई.
एमआरआई रिपोर्ट में पता चला कि ट्यूमर फिर से हो गया है।
जो मस्तिष्क के दोनों हिस्सों में है। ट्यूमर की वजह से प्रमुख खून की धमनियां भी प्रभावित हो रही है।
डॉक्टर ने महिला को तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी।
इसके बाद डॉक्टर सचिन ने अपनी टीम के साथ महिला की इस जटिल सर्जरी को सफलता पूर्वक किया सर्जरी के बाद मरीज को कोई भी न्यूरोलॉजिकल डेफिसिट नहीं हुआ।
डॉ सचिन ने बताया कि इस मरीज को बार-बार द्विपक्षीय फाल्सिन मेनिंगियोमा हो रहा था।
जिसमें सेरेब्रल एडिमा और बड़े पैमाने पर प्रभाव के साथ बेहतर सैजिटल साइनस शामिल था।
सुपीरियर सैजिटल साइनस छांटना या मरम्मत करना एक बहुत ही कुशल कार्य है।
अन्यथा रोगी में शिरापरक रोधगलन विकसित हो सकता है।
सुपीरियर सैजिटल साइनस तक जाने वाली सभी नसों को सावधानी से संरक्षित किया गया।
सुपीरियर सैजिटल साइनस एक्सिशन के साथ ट्यूमर को पूरा छांटा गया। सफल सर्जरी के बाद मरीज अच्छी तरह से ठीक हो गईं।
और उन्हें बिना किसी न्यूरोलॉजिकल कमी के छुट्टी दे दी गई।
फैसिलिटी डायरेक्टर डॉक्टर नितेश ने बताया कि न्यूरॉलजी कि सर्वश्रेष्ट टीम् पारस हॉस्पिटल मे मौजूद है मरीज का बेहतर इलाज के लिए हम वचनबद्ध हैं।