महाराष्‍ट्र पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 नक्‍सली ढेर, 36 लाख था इनाम

0

मुंबई । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस (Police in Gadchiroli)और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह बड़ी मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों (Naxalites)के खिलाफ एक्शन में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police)को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और एनकाउंटर (encounter)के दौरान 4 नक्सली मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा नक्सल ग्रुप लोकसभा चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गढ़चिरौली के जंगलों में छिपा है।

नक्सली और पुलिस के बीच एनकाउंटर चला

इस जानकारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल C-60 कमांडो और CRPF के कमांडो ने जंगली इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. काफी देर देर तक नक्सली और पुलिस के बीच एनकाउंटर चला. बाद में पुलिस ने मौके से 4 नक्सलियों के शव बरामद किए. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल समेत कई हथियार जब्त भी किए।

36 लाख रुपए का इनाम था

बताया जा रहा है कि मारे गए इन चारों नक्सलियों के ऊपर 36 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. फिलहाल, पुलिस ने इन नक्सलियों की पहचान उजागर नहीं की है. गौरतलब है कि गढ़चिरौली महाराष्ट्र का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाका है।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया था कि जिले के कोयलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में चिलपरस गांव के पास सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।

हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था और जब यह दल चिलपरस गांव के पास जंगल में था तब नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी. उनके अनुसार इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. एलेसेला ने बताया कि बाद में जब सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव, एक हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed