IPL 2024: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेगा ये स्टार गेंदबाज

0

नई दिल्‍ली । इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन कर अपना छठा खिताब जीतने की फिराक में बैठी मुंबई इंडियंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोटिल हो गए हैं और आईपीएल 2024 की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस को एक शानदार लेफ्ट ऑर्म गेंदबाज की कमी खलेगी।

दिलशान मधुशंका की चोट को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी किया है। बोर्ड ने एक्स पर लिखा है कि ‘बांग्लादेश के खिलाफदूसरे वनडे के दौरान गेंदबाजी करते हुए मैदान छोड़ने वाले मदुशंका को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जैसा कि खिलाड़ी के एमआरआई स्कैन से पुष्टि हुई है। वे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

मुंबई इंडियंस ने करोड़ों में खरीदा

दिसंबर 2023 में आईपीएल 2024 की नीलामी में मदुशंका को एमआई ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक मदुशंका को कई हफ्तों के लिए दरकिनार किए जाने की आशंका है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश की पारी के 27वें ओवर के दौरान 6.4 ओवर की गेंदबाजी पूरी करने के बाद मैदान छोड़ दिया था। मदुशंका कब तक बाहर रहेंगे ये तय नहीं है हालांकि मुंबई का खेमा ये ही उम्मीद करेगा कि वे जल्द ही वापस आ जाए।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमरा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, विष्णु विनोद, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मधुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed