छिंदवाड़ाः गणेश प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह में ट्रैक्टर में फैला करंट, दो लोगों की मौत

0

भोपाल (Bhopal)। मप्र (MP) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिला मुख्यालय पर शनिवार की रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह (Ganesh idol immersion ceremony) के दौरान ट्रैक्टर मे करंट फैल (current spread in tractor) गया। हादसे में दो लोगों की झुलसने से मौत (Two people died due to burns) हो गई। वहीं, एक अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात तारा कॉलोनी से गणेश प्रतिमा का चल समारोह निकाला जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर में झांकी सजी हुई थी। चल समारोह में ट्रैक्टर में लगा लोहे का पाइप का फ्रेम ट्रांसफार्मर के बिजली के तार से टकरा गया। इससे ट्रैक्टर में करंट फैल गया। फ्रेम से सट कर बैठे तीन लोग झुलस गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *