अधिवक्ता हित की बात करती है आजसू पार्टीः भरत महतो
अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ की रांची जिला कमेटी का सम्मेलन सम्पन्न
RANCHI: आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ की रांची जिला कमेटी का सम्मेलन आज हरमू स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि आजसू पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो अधिवक्ता के हित में सोचती है।
उन्होेने कहा कि आजसू पार्टी काम पर विश्वास करती है और आगामी विधानसभा चुनाव में यदि एनडीए की सरकार बनती है तो राज्य में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट का लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है।
संध के प्रदेश महासचिव भरत चन्द्र महतो ने कहा कि राज्य की करीब साढे तीन करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करीब 40 हजार अधिवक्ता करते हैं।
उन्होेंने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक आम लोगों का काम अधिवक्ता से पड़ता है।
अधिवक्ता लोगों के मार्गदर्शक का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी और आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो हमेशा अधिवक्ता के हित में कार्य करते है।
उन्होंने कहा कि संध हमेशा से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, सभी अधिवक्ताओं का पांच लाख का बीमा करने,
अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से मुक्त करने एवं अधिवक्ताओं को आवास के लिए जमीन उपल्ब्ध कराने की मांग करती रही है
लेकिन वर्तमान सरकार अधिवक्ताओं की मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है।
श्री महतो ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों सुदेश महतो ने भरोसा दिलाया है कि यदि राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट समेत अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने का कार्य करेगी।
सम्मेलन को अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव, रजाउल्लाह, ज्योति कुमारी, दिनेश चैधरी समेत कई अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।
सम्मेलन में बतौर प्रभारी के रुप में रामगढ के अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार महतो एवं झलक देव महतो मौजूद थे।
इस अवसर पर संजित कुमार, लाल साहब, मृत्युंजय प्रसाद, महेन्द्र कुमार, रेखा वर्मा, मनीष रंजन , वीरेन्द्र महतो, परिक्षित महतो,
संतोष कुमार, अर्चना कुमारी, दिनेश कुमार वर्मा ,राजेश साही समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे ।
सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के रांची जिला अध्यक्ष अंजित कुमार ने किया।